नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मई में होने वाली सीए की परीक्षा को टाल दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से इस आशय की सूचना जारी की गई है। आईसीएआई द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि तनाव की स्थिति और देश में मौजूद सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए 14 मई तक होने वाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आवेदकों को इस संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...