नई दिल्ली, मई 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता भारत-पाकिस्तान के सैन्य संचालन के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार को संघर्ष विराम को लेकर वार्ता होगी। बातचीत दोपहर 12 बजे के करीब होगी। सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत के दौरान भारत पाक प्रायोजित आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तानी पक्ष से प्रभावी कार्ययोजना की मांग कर सकता है। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी हो गई थी लेकिन, 10 मई को पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत संघर्ष रोकने पर सहमत हो गया। हालांकि, कुछ घंटों के भीतर ही उसने इसका उल्लंघन किया। पर भारत के कड़े रुख के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान संघर्ष विराम प्रभावी रूप से लागू रहा है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार की बैठक में इसे विस्तारित करने पर बात होगी तथा आगे इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लि...