बरेली, जुलाई 31 -- बरेली। भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच रद्द करने को लेकर हर्ष भारद्वाज आदि ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को देते हुए कहा कि जब सभी तरह के रिश्ते पाकिस्तान से तोड़ दिए गए हैं, तब मैच क्यों खेला जा रहा है। देश की जनभावना इस समय पूरी तरह पाकिस्तान के खिलाफ है। ऐसे संवेदनशील समय में भारत-पाक क्रिकेट मैच का आयोजन न केवल जन विरोध को बढ़ावा देगा बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगायेगा। इस लिए भारत पाकिस्तान के बीच सभी क्रिकेट मैचों पर स्थाई प्रतिबंध की घोषणा की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...