नई दिल्ली, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो चुका है। इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सीजफायर लागू करने के भारत सरकार के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह कोई ऐसी लड़ाई नहीं थी, जिसे हम बढ़ाना चाहते थे। आज के समय को 1971 के युद्ध से तुलना करने के सवालों पर थरूर ने कहा कि तब की परिस्थितियों में और अब की परिस्थितियों में काफी अंतर है। उस समय पर बांग्लादेश अपनी आजादी के लिए लड़ रहा था और हमारा उद्देश्य उसे आजाद कराना था, जबकि अभी ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद हम आतंकियों को सबक सिखाना चाहते थे। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमने वह सबक उन्हें सिखा दिया। इसके बाद चीजें बिना मतलब के हमारे हाथों से निकलती जा रही थीं। शांति हम सभी के लिए जरूरी है। सोशल मीडिया पर चल रही प्रध...