नई टिहरी, सितम्बर 22 -- IND vs PAK: एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में यह भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत है। मैच के दौरान सिर्फ दुबई नहीं, भारत में भी फैंस काफी रोमांचित और जश्न में दिखे। मैच के दौरान उत्तराखंड में अप्रत्याशित घटना हो गई। मैच के बीच एक शख्स ने गोलियां चला दी। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। रविवार देर रात भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान नई टिहरी के ई ब्लॉक कलेक्ट्रेट क्षेत्र में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने तीन राउंड फायर कर सनसनी फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह भी पढ़ें- 'फाइटर जेट' का जेस्चर कर बुरा फंसे हारिस रऊफ; फैंस ने दिलाई ऑपरेशन सिंदूर की यादतीन...