नई दिल्ली, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सभी भारतीय सेना को सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। अब मुनव्वर फारूकी ने इस बीच भारतीय नागरिकों को अपना मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हम सबको साथ रहना होगा और इंडिया आर्मी को सपोर्ट करना होगा। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर पर लड़ रहे सैनिकों के लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा है।क्या बोले मुनव्वर मुनव्वर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हम महफूज हैं क्योंकि हमारे लिए कोई खड़ा है सरहद पर, इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक-दूसरे का साथ देना जरूरी है। आपस में लड़ना या किसी को ब्लेम करना फिजूल है। हर सैनिक के लिए दुआ करो और वो मां के लिए जिसने इतना बड़ा दिल करके उन्हें सरहद पर भेजा है। हिंदुस्तान आबाद रहे हमेशा।' इससे पहले मुनव्वर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्वीट किया था, 'बेहद जरू...