नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- सितंबर में भारत से वस्तुओं का निर्यात 6.74 प्रतिशत बढ़कर 36.38 अरब डॉलर रहा, जो बीते वर्ष की समान अवधि में 34.08 अरब डॉलर रहा था। अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात में वृद्धि हुई है। दूसरी ओर सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत सितंबर में रूसी ईंधन का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार रहा। बुधवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीते महीने सामान आयात 16.67 प्रतिशत बढ़कर 68.53 अरब डॉलर रहा। ऐसे में व्यापार घाटा 32.15 अरब डॉलर रहा। सोना, चांदी, उर्वरक और इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात में वृद्धि के कारण आयात बढ़ा है। सेवा और वस्तु क्षेत्र को जोड़कर देखा जाए तो बीते महीने भारत का कुल निर्यात 67.20 अरब डॉलर का रहा है। जबकि आयात 83.82 अ...