लखनऊ, नवम्बर 12 -- गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में भारत पर्व 2025 का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को वहां 'उत्तर प्रदेश दिवस' मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति रही। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि भारत पर्व केवल संस्कृति का उत्सव नहीं, बल्कि यह एकता, गौरव और पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवड़िया में 01 से 15 नवंबर तक आयोजित 'भारत पर्व 2025' में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अपनी प्रभावशाली उपस्थिति से देशभर का ध्यान आकर्षित कर र...