नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने सोमवार को दोहराया कि फलस्तीन के प्रति उसकी नीति दीर्घकालिक है और इसे सभी दलों का समर्थन प्राप्त है। भारत ने हमेशा से बातचीत पर आधारित द्वि-राष्‍ट्र समाधान का समर्थन किया है, जिसके तहत एक संप्रभु, स्वतंत्र और व्यवहार्य फलस्तीन राष्‍ट्र की स्थापना की हो, जो सुरक्षित और मान्यता प्राप्त सीमाओं के भीतर, इजरायल के साथ शांतिपूर्ण, सह-‍अस्तित्‍व में रहे। केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत 1974 में पीएलओ को फलस्तीनी जनता के एकमात्र और वैध प्रतिनिधि के रूप में मान्यता देने वाले शुरुआती गैर-अरब देशों में से एक था और 1988 में फलस्तीन राष्‍ट्र को मान्यता देने वाले पहले देशों में से एक था। हम द्वि-राष्‍ट्र समाधान पर उच्च स्तरीय सम्मेलन का हिस्सा थे, और हाल ही में 12 सितंब...