नई दिल्ली, मई 12 -- Dassault Aviation Share: भारत- पाकिस्तान टेंशन और सीजफायर की खबर के बीच फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन की खूब चर्चा हो रही है। इस कंपनी पर फिलहाल दुनियाभर की नजरें हैं। दरअसल, भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच राफेल बनाने वाली कंपनी डसॉल्ट एविएशन का शेयर रॉकेट बन गए थे। 2025 में अब तक कंपनी के शेयर में 63% से ज्यादा की तेजी आई थी। हालांकि, अब इसमें बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज पेरिस स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख इंडेक्स यूरोनेक्स्ट पेरिस पर डसॉल्ट एविएशन के शेयर आज सोमवार को 7% तक क्रैश हो गए। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 3.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 314.60 यूरो पर बंद हुए थे। आज यह शेयर 293 यूरो पर आ गया है।क्यों गिर रहा शेयर, क्या है भारत से कनेक्शन बता दें कि डसॉल्ट एविएशन राफेल लड़ाकू विमानों का ...