किशनगंज, नवम्बर 4 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता बिहार में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सोमवार 3 नवंबर से लेकर शुक्रवार 7 नवंबर की सुबह तक भारत नेपाल सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है। किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के नेपाल से सटे सीमा के सभी रास्तों और पगडंडियों को अगले 72 घंटों के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है । चप्पे-चप्पे पर एसएसबी के जवान पहरा दे रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि परिंदा भी पर न मार सके। चुनाव के मद्देनजर बाहर से आये अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बल सहित प्रखंड के तीनों थाने की पुलिस भी लगातार गस्ती दे रही है। मुख्य चौक-चौराहों सहित सुदूर ग्रामीण ईलाकों में भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च लगातार जारी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण...