रुद्रपुर, जनवरी 31 -- खटीमा, संवाददाता। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसएसबी, राजस्व, वन विभाग एवं पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रूप से भारत-नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि सीमा पर सब पिलर 298/2 झप्पू झाला गायब है। इसको दोबारा से लगाने के लिए नेपाल सरकार से बात की जाएगी। वहीं शुक्रवार को वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने शुक्रवार को टीम के साथ सीमा पर अतिक्रमण चिह्नित किया। वैसे तो यहां पर कोई पक्का निर्माण नहीं है, लेकिन सिसैया-मेलाघाट के लोगों द्वारा खेती की जा रही है। एसडीओ ने कहा कि चिह्नीकरण के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि 796 मुख्य पिलर के पास अतिक्रमण नहीं पाया गया, लेकिन 796/1 सब पिलर के पास नेपाल की तरफ से बहुत ज्यादा अतिक्रमण पाया गया। वहीं 796/2 सब पिलर के पास दोनों...