किशनगंज, नवम्बर 11 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता आज मंगलवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर नेपाल एपीएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह सहयोग कर रहा है और एसएसबी के साथ मिलकर सीमा पर पूरी तरह चौकसी बरत रहा है। इसी क्रम में एसएसबी के 12वीं बटालियन किशनगंज डी कंपनी कंचनबाड़ी व बीओपी बेरिया के जवानों ने कंपनी कमांडर निरीक्षक ठाकुर ओकराम तथा एपीएफ नेपाल के सहायक उप निरीक्षक लाल बहादुर खत्री के नेतृत्व में एसएसबी के जवान एवं नेपाल एपीएफ के जवानों ने साथ मिलकर सीमा पीलर संख्या 146 से 148/1 तक संयुक्त गश्ती किया। नेपाल एपीएफ के अधिकारी ने चुनाव के दौरान एसएसबी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। सीमा सील रहने के बावजूद एसएसबी के विभिन्न बीओपी के जवान अपने संबंधित थाना के पुलिस के साथ मिलकर नेपाल की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बेरियर लगा कर वाहनो...