किशनगंज, जनवरी 7 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात 15 भैंस से लदे एक डीसीएम ट्रक को जप्त किया है। यह कार्रवाई गलगलिया थाना क्षेत्र के डीमहाट इलाके में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से तस्करी कर लाए गए मवेशियों को मवेशी तस्करों द्वारा असम भेजने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन के निमुगुड़ी बीओपी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीमहाट क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को रोका गया, जिसकी जांच करने पर उसमें 15 भैंस लदी हुई पाई गईं। मौके पर मौजूद जवानों ने ट्रक सहित सभी मवेशि...