मोतिहारी, मई 8 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद से ही प्रखंड से लगती भारत -नेपाल सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है। मंगलवार की रात भारतीय सेना के द्वारा पाकस्तिान में आतंकी कैम्पों पर एयर स्ट्राइक के बाद अब चौकसी और बढ़ा दी गयी है। सीमा पर तैनात एसएसबी के अठमोहान, जमुनिया, झरोखर, भंगहा बैजनाथपुर आदि कैम्पों के जवानों के द्वारा आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है। भारत व नेपाल दोनों ही देशों के लोगों को पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है। आने जानेवाले सभी वाहनों के सामानों की भी जांच की जा रही है। जवानों के द्वारा मैनुअल जांच के अतिरक्ति श्वान दस्ता को भी लगाया गया है। अब तक किसी आपत्तिजनक सामग्री के पकड़े जाने की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...