बहराइच, अगस्त 3 -- - गली मोहल्ले में भी बिक रहा चिप्पड़ रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल सीमा से सटा कस्बा रुपईडीहा नशीले पदार्थों का हब बनता जा रहा है। नशे का कारोबार इस तरह फैल रहा है कि बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर खुल रहे हैं, जहां प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। यही नहीं लोग स्मैक, चिप्पड़ बेखौफ गली मोहल्लों में बिक रही हैं। किसी विभाग की नजर नहीं। भारत- नेपाल के सीमा क्षेत्र पर आए दिन हो रही प्रतिबंधित दवा व नशीले पदार्थों की बरामदगी इस बात की तस्दीक कर रही है कि नशा कारोबार के सरगना अब भी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर हैं। मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए रोजाना इलाके के युवकों की भारी भीड़ सीमा के आस पास के गांवों में देखी जाती है। रुपईडीहा के चिकवन टोला, नईबस्ती, बरथनवा, घसियारन टोला, रुपईडीहा गांव व केवलपुर मोड़ आदि क्षेत्रों म...