किशनगंज, जुलाई 30 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन के जवानों द्वारा सोमवार की देर शाम को पानीटंकी के ओल्ड ब्रिज पर 41वीं बटालियन एसएसबी रानीडांगा की सी कंपनी की बॉर्डर इंटरैक्शन टीम ने एक नाबालिग लड़की को सीमा पार करते हुए रोका। वह एक युवक अमन रज़ा (18) के साथ थी। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दो वर्षों से रिश्ते में हैं और नई दिल्ली जाकर शादी करना चाहते थे। सुरक्षा टीम ने तत्काल उनके परिवारों को सूचित किया और चूँकि नाबालिग लड़की के परिजनों ने नेपाल पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसलिए एन जी ओ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मामला नेपाली पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...