मुजफ्फरपुर, मई 27 -- जयनगर (मधुबनी), एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे आसमान में 15 से 20 ड्रोन एकसाथ उड़ते देखे जाने से हड़कंप मच गया। ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ नेपाल से भारतीय क्षेत्र में घुसे। करीब 40 मिनट चक्कर काटने के बाद ड्रोन नेपाल की ओर लौट गए। एसएसबी ने तत्काल पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी करते हुए दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही दिल्ली एयरफोर्स मुख्यालय (ऑपरेशन) को इसकी सूचना दी। एसएसबी और जिला पुलिस सीमा क्षेत्र में नजर बनाये हुए है। एसएसबी 48वीं वाहिनी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार रात आकाश में 15-20 चमकीले अज्ञात उपकरण उड़ते देखे गए। वे नेपाल की तरफ से आए और भारतीय क्षेत्र में चक्कर काटकर चले गए। डिप्टी कमांडेट ने बताया कि नेपाल के अधिकारियों से इस सबंध में बातचीत...