किशनगंज, फरवरी 17 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं वाहिनी एसएसबी जवानों द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल के पिलर संख्या 106/ 6 के समीप से भारतीय सीमा में प्रवेश कराए जा रहे चार मवेशियों को जब्क किया गया है। हालांकि एसएसबी जवान को अपनी ओर आते देख पशु को लेकर आ रहे तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। जब्त मवेशी को कुर्लीकोर्ट थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस संबंध में कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि एसएसबी द्वारा जब्त मवेशी सौंपे गये हैं। इस संबंध में कांड संख्या 10/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...