मोतिहारी, अगस्त 28 -- रक्सौल, हिसं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के तहत चम्पारण आगमन पर सुरक्षा को लेकर सीमा पर पुलिस अलर्ट किया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी मनीष आनंद ने की। उन्होंने बताया कि अनुमंडल से जुड़े सभी सीमाई थाना के थानाध्यक्ष को अलर्ट करते इस दौरान सधन गश्ती व तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। खास करके भारत नेपाल कि खुली सीमा पर विशेष निगरानी रखते हुए संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है। ताकि कोई आतंकी व अराजक तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ न करने पाए। इस दिशा में खुफिया संवाद संकलन पर जोर देते निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार के गड़बड़ी अथवा संदिग्ध के पाये जाने की संभावित सूचना मिलते तत्काल अनुमंडल व जिला के उच्च पुलिस अधिकारी को सूचित करने का आदेश दिया है। राहुल गांधी के कार्यक्रम को...