श्रावस्ती, अप्रैल 24 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एसएसबी व पुलिस टीम भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट है। आते जाते लोगों की संघन जांच की जा रही है। साथ ही तलाशी व पहचान की पुष्टि होने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया निर्देश पर गुरुवार को भिनगा सीओ संतोष कुमार, सिरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज पुलिस व एसएसबी टीम के साथ भारत नेपाल सीमा पर सतर्क रहे। सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों व चिन्हित हॉटस्पाट की सतर्क निगरानी की गई। तालबघौड़ा, सुइया बॉर्डर, घुड़दौरिया, ककरदरी, तिकोनी मोड़ पर संयुक्त गश्त के साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दंगा निरोधक उपकरण के साथ एसएसबी टीम डॉग स्क्वाड के सहयोग से लोगों की जांच की गई। सीमा पार आते जाते मिले लोगों की तलाशी ली गई। वाहनों को ...