बगहा, नवम्बर 12 -- वाल्मीकि नगर एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि नगर में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर 72 घंटे से बंद था,72 घंटे से बॉर्डर बंद रहने के कारण वाल्मीकि नगर के बाजारों में नेपाल के लोगों का आना जाना बंद हो जाने के कारण वाल्मीकि नगर के व्यवसाईयों को काफी नुकसान हुआ।व्यवसाईयो की माने तो भारत से ज्यादा नेपाल के लोग बॉर्डर क्षेत्र के दुकानदारों को तरजीह देते है।नेपाल की तुलना में सीमावर्ती बाजारों में सब्जी,किराना समान, कपडा़,हार्डवेयर,दवा, कीटनाशक दवा,कॉस्मेटिक,मोबाईल आदि समान सस्ती होने के कारण सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन नेपाली ग्राहक भारतीय बाजारों में खरीदारी करने आते है। बुधवार की सुबह 6 बजे के बाद नेपाली ग्राहक सीमावर्ती बाजारो में पहुंच जमकर दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी किए।नेपाली ग्राहकों ने बताया कि भा...