बहराइच, मई 11 -- कैसरगंज स्थित एक बैंक में तीन वर्ष पूर्व महिला के खाते में मंगाया गया था विदेश से धन अब एक युवक के खाते में करोड़ों के लेनदेन की शिकायत पर सक्रिय हुआ साइबर क्राइम थाने की पुलिस बहराइच, संवाददाता विदेशों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को हवाला कारोबारी अपने मकड़जाल में लेकर इस अवैध कारोबार को फैला रहे है। भारत विरोधी तत्वों को भी हवाला नेटवर्क के जरिए धन मुहैया होता है। हालिया आईजीआरएस के माध्यम से पहुंची एक पीड़ित की शिकायत पर हवाला नेटवर्क की आशंका से साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। भारत पाक के बीच छिड़े अघोषित युद्ध के समय सतर्क खुफिया एजेंसिया हवाला को लेकर चौकन्नी हुई है। भारत नेपाल सरहद स्थित जिले में हवाला कनेक्शन के तार नए नही हैं। सरहद इलाके में सुसंगठित गैंग की ओर से 2022 में ...