नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार जल्द ही सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल नीति (एसएएफ) लेकर आएगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जरापु का कहना है कि वैश्विक विमानन उद्योग आज तेजी से बढ़ते विकास और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच एक अहम मोड़ पर खड़ा है। ऐसे में पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए सतत विमानन ईंधन पर जोर दिया जाने की जरूरत है। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की)और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल समिट को संबोधित करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि विमानन क्षेत्र दुनिया की अर्थव्यवस्था और अन्य परिवहन क्षेत्रों की तुलना में कहीं तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2025 में करीब एक करोड़ यात्रियों के सफर की उम्मीद है, ...