झांसी, जनवरी 15 -- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से एक विशेष तीर्थ पर्यटन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। यह यात्रा 05 फरवरी 2026 से 14 फरवरी 2026 तक चलेगी, जिसकी कुल अवधि 9 रात और 10 दिन होगी। यह विशेष ट्रेन आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी और गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, वाराणसी एवं अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालु गया के विष्णुपद मंदिर, पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर तथा अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती के दर्शन कर सकेंगे। यात्रा करने वाले ऐसे श्रद्धालुओं को आईआरसीटीसी ने किस्तों में भी किराए का भुगतान करने की सुविधा दी है...