नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- टैरिफ और आव्रजन पर अमेरिका के फैसलों से मचे तूफान के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक महत्वपूर्ण बात कही है। उन्होंने कहा है कि भारत को अपना रास्ता खुद बनाना शुरू करना चाहिए। साथ ही कहा कि वर्तमान में उभरी स्थिति से बाहर निकलने के लिए सभी जरूरी चीजें करना चाहिए। भविष्य में ऐसी समस्याओं से खुद को बचाने के लिए 'सनातन' दृष्टिकोण का पालन करते हुए अपना रास्ता खुद बनाना शुरू करना चाहिए। एक पुस्तक विमोचन समारोह में भागवत ने कहा कि भारत और अन्य देश आज जिस समस्या का सामना कर रहे हैं, वह उस व्यवस्था का परिणाम है जो पिछले 2000 वर्षों से विकास और खुशी के खंडित दृष्टिकोण पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हम इस स्थिति से मुंह नहीं मोड़ सकते। हमें इससे बाहर निकलने के लिए जो भी जरूरी हो वह करना होगा, लेकिन हम आंख मूंदकर आगे नहीं बढ...