मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। विश्व हिंदू आर्थिक मंच की बैठक आस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुई। इसमें विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य और मुरादाबाद निवासी डा. राजकमल गुप्ता ने भाग लिया। उन्होंने वहां से वापसी आकर बताया कि बैठक में भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने के साथ पुन: विश्व पटल पर प्रसिद्ध करने का संकल्प लिया गया। बैठक में हिंदुओं को आर्थिक रूप से संपन्न समाज बनाने के साथ इसके विकास के विभिन्न पहलुओं पर भी मनन किया गया। वक्ताओं ने कहा हिंदू धर्म और हिंदू विचार धारा तभी स्थापित होगी जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। इसके लिए प्रयास जारी हैं। बैठक में स्वामी विज्ञानंद द्वारा लिखित हिंदू मैनिफेस्टो पुस्तक का विमाचन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...