पीलीभीत, फरवरी 17 -- कृषि राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने केंद्रीय बजट को जनता के लिए सौगात बताया। बजट में इनकम टैक्स के स्लैब को लेकर दी गई रियायतों से लेकर अन्य बिंदुओं पर जानकारियां दीं। पार्टी कार्यालय पर बजट गोष्ठी में प्रभारी मंत्री औलख ने केंद्रीय बजट के बारे में बताया कि कहा कि यह बजट देश को महाशक्ति बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है। इसमें कृषि, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), निवेश और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करके अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश की गई है। पूंजीगत खर्च में बढ़ोतरी बुनियादी ढांचे के विकास , शहरी परिवर्तन और औद्योगिक आधुनिकरण पर जोर दिया गया है। कर मुक्त आय सीमा 12 लाख करने से सीधे तौर पर खर्च करने योग्य आय में वृद्धि होगी। खपत बढ़ेगी और घरेलू मांग को बढ़ावा मिलेगा। एक करोड़ करदाताओं को ...