नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित एसजी पब्लिक स्कूल में रविवार को भारत विकास परिषद की वैशाली-वसुंधरा शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग की 15 -15 टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सन वैली पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि सीनियर वर्ग में अवनी सिंह व सक्षम भंडारी ने पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि राजा रमण खन्ना ने बच्चों को देश की संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...