कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। बीएनएसडी इंटर कॉलेज में बुधवार को भारत को जानो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक राजेश वर्मा ने विजेता छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया। कनिष्ठ वर्ग में अरशद खान और आदर्श कश्यप को, वरिष्ठ वर्ग में मोहित गुर्जर और हार्दिक आशवानी को पुरस्कृत किया गया। हाईस्कूल में पिंटू साहू, इंटर में अभय प्रजापति और तीरंदाजी में हीरा सिंह को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने छात्रों को देश प्रेम से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...