नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत को अपने संबंधों को चुनने की आजादी है। अमेरिका द्वारा रूस से तेल नहीं खरीदने के दबाव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के संदर्भ में उनकी यह टिप्पणी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां शनिवार को 23वें हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए जयशंकर ने रणनीतिक स्वायत्तता के सिद्धांत पर विशेष जोर दिया। रूस से तेल खरीद पर अमेरिकी टैरिफ और पुतिन की हालिया यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जयशंकर ने साफ कहा, 'किसी भी देश के लिए यह उम्मीद करना कि हम दूसरों के साथ अपने रिश्ते कैसे विकसित करें, इस पर उसका वीटो होना उचित नहीं है। जयशंकर ने कहा कि हर कोई जानता है कि भारत के दुनिया के सभी प्रमुख देशों के साथ संबंध हैं। ऐसे में किसी भी देश क...