बगहा, दिसम्बर 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। कहल जाला कि भारत पहिले सोने कि चिड़िया रहे। अब भारत के फेर सोने के चिड़िया बनावे के बा। हमनी के आपन संस्कृति के पहचान करके पकड़ा आगे पढ़ाई के बाद भोजपुरी के बाद बा एला भोजपुरी में ही बोलब। उक्त बातें आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण साह ने शनिवार को नगर के ऑडिटोरियम में भोजपुरी कला हाट के उद्घाटन के अवसर पर कही।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रविशंकर ने कहा कि मनुष्य हैं तो उसके भीतर खूबियां और कमियां होंगी ही। लेकिन उन कमियों के भीतर उसकी ताकत छिपी होती है। आज लोग चुनौतियों की चर्चा करने में ज्यादा ध्यान देते हैं पर चुनौतियों पर चर्चा करने से ज्यादा अच्छा है कि हम समाधान करने की दिशा में बढ़ें। उन्होंने कला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला व्यक्ति को नर से नारायण बनाने का साधन है। इस क्र...