ढाका, मई 7 -- Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचों को नष्ट करके बदला ले लिया है। इस मिसाइल हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई आतंकी मारे गए हैं। इससे पाकिस्तान खौफ में है। भारत और पाक में तनाव पर दुनियाभर के देशों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। चीन, रूस के बाद अब बांग्लादेश का भी बयान सामने आया है और उसने कहा है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए है। बांग्लादेश ने भारत और पाकिस्तान से कोई भी ऐसा कदम उठाने से परहेज करने का आग्रह किया, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, "बांग्लादेश सरकार भारत और पाकिस्तान में विकसित हो रहे हालात पर बारीकी से नजर रख रही है। बांग्लादेश स्थिति पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करता है और दोनों देशों से शांत रहने, सं...