गाजीपुर, अगस्त 17 -- गाजीपुर। 79 वां स्वतंत्रता दिवस मेरा युवा भारत के तत्वाधान में विभिन्न युवा मंडलों में धूमधाम से मनाया गया । जनपद स्तर पर फूल्लनपुर में झंडारोहण के साथ-साथ तिरंगा यात्रा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरोज कुमार राय, उपनिदेशक कपिल देव, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, आशा राय, सुबोध कनौजिया, साधना यादव, रागिनी कुशवाहा आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। संचालन खुशबू वर्मा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया। युवा मंडल रायपुर तरछा के पूर्व अध्यक्ष कालीचरण चौहान के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकल गई। युवाओं के भारत माता की जय सहित अन्य नारों से पर्यावरण गुंजायमान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...