रुडकी, जून 21 -- बिसंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि योग अपनाकर निरोग रहने का संकल्प लें। योग के जरिए निरोग भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई। भाजपा के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि योग मनुष्य के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। योग दुनिया को भारत के द्वारा दी गई अनमोल धरोहर में से एक है। इसलिए हम सबको स्वयं योग करना चाहिए एवं औरों को योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा, दिवाकर जैन, अंकित चौधरी, प्रदीप शर्मा, सोनिया, सुधीर सैनी, आस मोहम्मद, आयुषी शर्मा, सागर चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...