नई दिल्ली, मई 10 -- - जानकारों ने कहा, आतंकवाद पर स्पष्ट नीति से कार्रवाई का रास्ता खुला नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम भारत की शर्तों पर हुआ है। भारत ने साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत ने आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए पहलगाम के दोषियों को सजा देने के लिए सीमा पार कार्रवाई की। साथ ही यह भी साफ कर दिया कि उसका मकसद केवल आतंक के खिलाफ लड़ाई है। भारत ने पूरा संयम दिखाते हुए पाकिस्तान के उकसावे के बाद भी उसके रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया। साथ ही पूरी कार्रवाई को पाकिस्तान सेना के खिलाफ सीमित रखा क्योंकि पाक सेना भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बना रही थी। भारत ने अपनी ताकत भी दिखा दी। साथ ही शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी बरकरार रखा। इस पूरे घटनाक्रम ...