बिजनौर, मई 5 -- गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को प्रातः काल गायत्री महायज्ञ में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की विजयश्री के लिए आहुतियां दी गईं। बिजेंद्र राठी और केदारनाथ साहू ने यज्ञ कराया। बिजेंद्र राठी ने बताया कि 11 और 12 मई को जनपद में घर घर गायत्री यज्ञ कराया जाएगा। कमलेश शर्मा यजमान रहीं। यज्ञ में इंजीनियर राम पाल सिंह, हुकुम सिंह शास्त्री, ओम पाल सिंह, महीपाल सिंह, सुरेश कुमार, कुशाग्र, सविता रानी, राम पाल सिंह, नर्मदा साहू, दीप्ति शर्मा समेत अनेक श्रद्धालुओं ने आहुतियां प्रदान कीं। यज्ञ के दौरान हुकुम सिंह शास्त्री का विवाह दिवस और कुशाग्र शर्मा का जन्म दिन मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...