नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- फ्रैंक एफ इस्लाम,अमेरिकी उद्यमी व समाजसेवी ब्रांडेड और पेटेंट दवाओं के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर भी इतना ही सीमा-शुल्क लगाने का एलान किया है। इससे पहले वह एच-1बी वीजा शुल्क में 1,00,000 डॉलर की भारी-भरकम वृद्धि करने का एलान कर चुके हैं, जिससे सिलिकॉन वैली अब भी उबर नहीं पाई है। अमेरिकी तकनीकी क्षेत्र के बड़े खिलाड़ी अब तक सार्वजनिक तौर पर इस शुल्क-वृद्धि को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। वे शायद डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना का खतरा मोल नहीं लेना चाहते, क्योंकि वे जानते हैं कि राष्ट्रपति रचनात्मक असहमति को भी जंग का एलान मानते हैं। अलबत्ता, कुछ लोगों ने इस कदम की सराहना की है और इसे अमेरिकी रोजगार की रक्षा और प्रशासन के एजेंडे के अनुरूप बता...