लखनऊ, सितम्बर 15 -- दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ महाजीत मिलते ही लखनऊ भारत माता की जय...वंदे मातरम् के उद्घोष से गूंज उठा। हाथों में तिरंगा लिए उत्साहित युवक-युवतियां सड़कों पर उतर पड़े। चौक की तंग गलियों से लेकर गोमती नगर तक महाजीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। दीपावली से एक महीने पहले ही शहर में जमकर आतिशबाजी हुई। जगह-जगह मिठाई बांटी गई। आलमबाग, अलीगंज, रकाबगंज, अमीनाबाद में युवाओं ने भारत की जीत पर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत को सोने पर सुहागा बताया। लोगों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एशिया कप टी-20 मुकाबले में पाक पर जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने देशवासियों को दीपावली गिफ्ट दिया है। जीत के इस जश्न पर ढोल की थाप पर कई इलाकों में क्रिकेट प्रेमी जमकर थिरके। भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार की आतिशी बल्लेबाजी से उत्स...