नई दिल्ली, मई 7 -- हेडिंग : भारतीय राजनीतिज्ञों ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा ----- इंट्रो : भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों की सराहना की और सोशल मीडिया पर 'भारत माता की जय' और जय हिंद जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए। ---------- मैं जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और जिला अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया। मैं हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद। मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर ----- दुनिया को आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति दिखानी चाहिए। एस जयशंकर, विदेश मंत्री ----- हमें अपने सशस्त्र बलों पर ग...