संभल, मार्च 5 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 263 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को 263 रनों पर समेट दिया। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लंच के बाद भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो 43 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए पारी को संभाला और शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली और अक्षर पटेल ने टीम को जीत की राह प...