मोतिहारी, मई 8 -- रक्सौल,एक संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक के आतंकी ठिकाने पर भारतीय सैन्य कार्रवाई को ले कर सीमा पर नेपाल में भी खुशी का माहौल है। वहां के लोग खुल कर भारतीय कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। नेपाली नागरिक सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर की करवाई का वीडियो भी खूब शेयर कर रहे हैं। वहीं,पाकस्तिानी सरकार, प्रधान मंत्री, सेनाध्यक्ष के साथ ही आतंकियों व एंकरों की तरह तरह की मम्सि भी पोस्ट कर रहे हैं। वीरगंज के सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश शर्मा ने सोशल मीडिया में ऑपरेशन का समर्थन करते हुए पोस्ट किया कि सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो...। वहीं, कलेया के शक्षिक मुकेश चंद्र कुशवाहा ने पोस्ट किया- नरेंद्र मोदी जी आपने सही नहीं किया ' मेहंदी और हल्दी' का रस्म किया ही नहीं सीधा ' सिंदूर' लगा दिया ! इसी तरह भारतीय सेना के कर्नल सोफिया कुर...