गंगापार, अक्टूबर 31 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार थे। वे कम बोलते थे, परंतु उनके निर्णय अकाट्य और दूरदर्शी होते थे। उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह सदा स्मरणीय रहेगा। उक्त विचार सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जयंती पर स्थानीय बाबू फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज बोधीपुर हाटा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कोरांव राजमणि कोल ने व्यक्त किया। कहा कि सरदार पटेल ने देश की अखंडता और एकता को लेकर जो सपना देखा था, उसे भाजपा सरकार पूरी तरह साकार कर रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश सिंह के पुत्र सूर्य शेखर सिंह ने कहा कि सच तो यह है कि सरदार पटेल ने जिस आधुनिक भारत सपना देखा था, वह सपना वर्ष 2014 के बाद साकार होना ...