नई दिल्ली, मई 26 -- भारत का पहला 9000 हॉर्सपावर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव भारतीय रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है। यह न केवल भारत में बना सबसे शक्तिशाली रेल इंजन है, बल्कि इसे भारत के तेजी से विद्युतीकरण और लॉजिस्टिक क्षमता बढ़ाने के मिशन का अहम हिस्सा भी माना जा रहा है। कैसे काम आएगा - यह लोकोमोटिव 4500 टन तक वजन खींच सकता है, जिससे भारी मालगाड़ियों को लंबी दूरी तक आसानी से और तेजी से ले जाया जा सकेगा। - इसे खासतौर पर उन रूट्स के लिए डिजाइन किया गया है जो 100 फीसदी इलेक्ट्रिक हैं, जिससे डीजल इंजन की जरूरत कम होगी। - ऊंचे ढलानों वाले क्षेत्रों में भी सक्षम इसकी पावर इसे पहाड़ी रूट्स पर भी सक्षम बनाती है। क्या खास है इसमें शक्ति 9000 हॉर्सपावर- अब तक का सबसे शक्तिशाली भारतीय इलेक्ट्रिक इंजन गति 120 किमी/घंटा तक की क्रूजिंग स्पीड तकनीक डिजिटल म...