आरा, जून 23 -- -जगदीशपुर टाउन हॉल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर नगर के टाउन हॉल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और जगदीशपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्धोषक गरिमा ने शायराना अंदाज से कार्यकम में समां बांधा तो गीतकार बृजेश कुमार ने भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं, चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है... गाकर खूब तालियां बटोरी। गीतकार अशोक कुमार ने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो मेरे देश प्रेमियों...गाकर लोगों को झूमने पर मजबुर कर दिया। वहीं साधना झा ने हर करम अपना सहेंगे ए वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए...सहित एक से...