नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत अन्य देशों के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने में जुटा है। इसी क्रम में कनाडा के साथ भी व्यापारिक संबंधों को सुदृढ़ करने पर सहमति बनी है। दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, दुर्लभ खनिज और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस सिलसिले में भारत दौरे पर आईं कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ सोमवार को बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने तय किया कि द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए दोनों देशों की टीमें जल्द ही बातचीत शुरू करेंगी। इसके साथ ही मंत्रिस्तरीय स्तर पर भी वार्ता आरंभ की जाएगी। बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने मंत्री स्तरीय ऊर्जा वा...