नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- - 7वीं मंत्री स्तरीय वार्ता में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने, स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग और निवेश सुविधा बढ़ाने पर जताई सहमति नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत-कनाडा व्यापार और निवेश पर 7वीं मंत्री स्तरीय वार्ता गुरुवार को संपन्न हुई। मंत्री स्तरीय वार्ता में आर्थिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। ‌वस्तुओं व सेवाओं से जुड़े व्यापार के संबंध में हालिया नीतिगत विकास की समीक्षा की गई। दोनों पक्ष बाजार पहुंच, नियामक सामंजस्य और व्यापार को बढ़ाने के लिए नीतियों में दीर्घकालीन लचीलापन बढ़ाने पर सहमत हुए। बैठक केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा के निर्यात प्रोत्साहन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं आर्थिक विकास मंत्री मनींदर सिद्धू ने की अध्यक्षता में हुई, जो संयुक्त घोषणा पत्र एक मजबूत साझेदारी की द...