नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-110 स्थित रामलीला मैदान में दस दिवसीय भारत उत्कर्ष महायज्ञ का रविवार को शुभारंभ हुआ। यज्ञ के बाद कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कलश स्थापना, गणपति होम, गो पूजन और नवग्रह शांति जैसे वैदिक अनुष्ठान विधि-विधान से हुए। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, असम, पंजाब, उड़ीसा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कीं। वैदिक यज्ञशाला में 108 कुंडों पर विश्वशांति और मानव कल्याण के लिए समर्पित यज्ञ अनुष्ठान लगातार चलता रहा। श्रद्धालुओं के लिए ध्यान, वेदाध्ययन और सत्संग जैसे विशेष आध्यात्मिक सत्र भी आयोजित हुए। वहीं, शाम को लेजर लाइट और साउंड शो मे...