नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-110 स्थित महर्षि नगर के आश्रम में रविवार से दस दिवसीय भारत उत्कर्ष महायज्ञ का शुभारंभ होगा। आयोजन का उद्देश्य भारत की सामाजिक, राष्ट्रीय और आध्यात्मिक प्रगति के लिए सामूहिक संकल्प लेकर देश को विकास की नई ऊर्जा प्रदान करना है। कार्यक्रम के संयोजक रामेन्द्र सचान ने बताया कि 25 नवंबर तक चलने वाले महायज्ञ की शुरुआत प्रधान कुंड में संकल्प विधि के साथ होगी, जिसमें भारत के विकास समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी। इसके बाद महर्षि विद्या मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो भंगेल और गेझा गांव से ढोल, शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निकलेगी। महायज्ञ में देशभर से आए 50 से अधिक संत महात्मा भाग लेंगे। प्रमुख वैदिक आचार्यों द्वारा 108 कुंडीय 10 दिवसीय भारत उत्कर्ष महायज्ञ मे...