नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारत-यूरोपीयन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (ईएफटीए) के बीच मुक्त व्यापार समझौता व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर खोलेगा। बुधवार को समझौते के लागू होने के अवसर पर भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज दोनों पक्षों के बीच व्यापार एवं आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) के लागू होने का दिन है। इससे लोगों और व्यवसायों को लाभ पहुंचेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह भारत के लिए अहम दिन है। इस समझौते को लेकर लंबी चर्चा चली, जिसमें सभी पक्षों (पांच सदस्यों) ने परस्पर एक दूसरे के हितों को ध्यान में रखकर समझौते को पूरा किया। यह समझौता ऐसे समय पर हो रहा है, जब वैश्विक बाजार में व्यापार काफी हद तक प्रभावित है। वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का दौर है। निश्चित रूप से यह समझौता दोनों पक्षो...